भोपाल। राजधानी में कॉलेज छात्राओं को ड्रग्स, प्रेमजाल और ब्लैकमेलिंग के जाल में फंसाकर लव-जिहाद के गंभीर मामले में नामजद मुख्य आरोपी फरहान को शुक्रवार रात पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी फरहान को अशोका गार्डन पुलिस अन्य आरोपी अबरार की तलाश में सीहोर ले जा रही थी, तभी रास्ते में वह फरार होने की फिराक में था।
थाना रातीबड़ क्षेत्र में किया भागने का प्रयास
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम जब आरोपी फरहान को लेकर सीहोर जा रही थी, तब रास्ते में थाना रातीबड़ के आगे ग्राम सरवर के पास आरोपी ने पेशाब करने की बात कहकर वाहन रुकवाया। जैसे ही उसे नीचे उतारा गया, उसने साथ चल रहे सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनने की कोशिश की और उन पर हमला करने का प्रयास किया।
पुलिस ने आत्मरक्षा में की फायरिंग
हमले की कोशिश के दौरान उत्पन्न हालात में सब इंस्पेक्टर ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो आरोपी के पैर में लगी। घायल आरोपी को तत्काल काबू में लिया गया और प्राथमिक उपचार के बाद हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
गंभीर आरोपों में नामजद
फरहान पर आरोप है कि वह भोपाल की कॉलेज छात्राओं को पहले नशीले पदार्थों की लत लगाकर, फिर प्रेमजाल में फंसा कर उनका शारीरिक शोषण करता था। बाद में वह धर्मांतरण के लिए दबाव बनाता और ब्लैकमेल करता था। पुलिस को उसके खिलाफ कई अहम साक्ष्य मिले हैं।
पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
पुलिस की तत्परता और साहसिक कार्रवाई से आरोपी फरहान की फरारी की कोशिश नाकाम रही। पूरे घटनाक्रम में अशोका गार्डन पुलिस टीम, सब इंस्पेक्टर और आरक्षक की भूमिका सराहनीय रही।
फरहान की गिरफ्तारी के बाद लव-जिहाद गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश और तेज कर दी गई है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए गहन पूछताछ और छापेमारी में जुटी हुई है।