शीतल दास की बगिया में भावुक हुआ माहौल, हमले में मारे गए निर्दोषों को दी श्रद्धांजलि
https://youtu.be/oDYDguAk2FY?si=lrzFFALQZs4sBTrJ
भोपाल। कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले ने पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया है। इसी घटना में जान गंवाने वाले निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कल भोपाल की शीतल दास की बगिया में “झूलेलाल की फौज” और समस्त सिन्धी समाज की ओर से एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की
श्रद्धांजलि की शुरुआत दो मिनट के मौन से हुई, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद 28 दीपों का दान किया गया—जो न केवल मृतकों के प्रति श्रद्धा का प्रतीक था, बल्कि देश की एकता और अखंडता के लिए भी आशा की रोशनी बनकर जले।
करारा जवाब दिया जाएगा : डॉ.दुर्गेश केसवानी
इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कहा, यह केवल एक हमला नहीं था यह हमारे विश्वास, हमारी एकता, हमारी आज़ादी और मानवता पर हमला था। लेकिन आतंक की इस कायरता से हम टूटेंगे नहीं। हमारे देश की मिट्टी हर शहीद की कुर्बानी को सीने से लगाकर गर्व से कहती है — “हम झुकेंगे नहीं, हम रुकेंगे नहीं।” आज यहां शीतल दास की बगिया में “झूलेलाल की फौज” और सम्पूर्ण सिन्धी समाज ने मिलकर उन वीर आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं। 28 दीप जलाकर हम उन 28 बलिदानों की रूह के लिए प्रकाश का संदेश भेज रहे हैं। हमने दो मिनट का मौन रखकर न केवल उन्हें श्रद्धांजलि दी है, बल्कि यह भी संकल्प लिया है कि हम आतंक के खिलाफ एकजुट रहेंगे। उन्होंने कहा, आतंक का जवाब एकता से दिया जाएगा। हम इस पीड़ा के समय में अपने भाई-बहनों के साथ हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हैं की इस हमले में शामिल आतंकियों और उनके साहियोगियों को बक्शा नहीं जाएगा, “ये नया भारत है, यहां आतंक के खिलाफ चुप्पी नहीं, करारा जवाब दिया जाएगा।
वातावरण राष्ट्रभक्ति की भावना से गूंज उठा
कार्यक्रम में रवि महाराज, अधिवक्ता सुनील जैन,राकेश महाराज, पवन होतवानी, मनीष होलारामानी, विवेक पांडे, किरण शर्मा,दिलीप बच्चानी, इंदर तलरेजा, अमित वर्मा, अमित गुप्ता, सुरेश शुक्ला, देवेंद्र यादव, हर्ष इंगोले, शंकर कामदार और टेकचंद उमरवानी सहित बड़ी संख्या में सिन्धी समाज की माताओं और बहने उपस्थित थी। सभा का समापन “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों के साथ हुआ, जिससे पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति की भावना से गूंज उठा।