https://youtu.be/QAXbhPeX40c?si=qwRlHzhLOeuu-mxQ
भोपाल के सेमरा कला, स्टेशन रोड स्थित साईराम कॉलोनी में मुख्य मार्ग पर संचालित शराब दुकान के खिलाफ स्थानीय रहवासियों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया है। रविवार को सैकड़ों लोगों, खासकर महिलाओं ने आबकारी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विभाग का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज किया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शराब दुकान को तत्काल नहीं हटाया गया, तो वे उग्र आंदोलन शुरू करेंगी, जिसमें सड़क जाम और बड़े प्रदर्शन शामिल होंगे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब दुकान के कारण हर शाम शराबियों की भीड़ जमा हो जाती है, जिससे क्षेत्र में अशांति और असुरक्षा का माहौल है। आसपास घनी आबादी, स्कूल और धार्मिक स्थलों की मौजूदगी के बावजूद दुकान का संचालन जारी रहना रहवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। एक प्रदर्शनकारी, राधा शर्मा ने बताया, “हमारी बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। शराबी रास्तों पर हंगामा करते हैं। हमारी मांग है कि दुकान को तुरंत हटाया जाए।”
पिछले कई दिनों से जारी इस आंदोलन में यज्ञ, हस्ताक्षर अभियान और प्रतीकात्मक शव यात्रा जैसे कदम उठाए जा चुके हैं, लेकिन आबकारी विभाग और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा।