डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कहा- कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश का विभाजन किया
हिंदू नववर्ष के मौके पर शीतलदास की बगिया में दीपदान और जल देवता की हुई पूजा
भोपाल। भोपाल के शीतलदास की बगिया में जागृत हिंदू मंच द्वारा हिंदू नववर्ष का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर दीपदान कर नववर्ष का स्वागत किया गया और जल देवता का पूजन कर समाज की समृद्धि की कामना की गई। कार्यक्रम में जागृत हिंदू मंच के संरक्षक डॉ. दुर्गेश केसवानी विशेष रूप से मौजूद रहे।
सिंधी समाज ने सहा विभाजन का दर्द
कार्यक्रम के दौरान डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कहा कि सिंधी समाज ने विभाजन का दंश झेला और आज यह समाज अपनी परोपकारी सोच और मेहनत के बल पर पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश का विभाजन धर्म के आधार पर किया था, जिससे सबसे ज्यादा पीड़ा और यातना सिंधी समाज को झेलनी पड़ी।
सिंध प्रांत से विश्वभर में फैला समाज
डॉ. केसवानी ने कहा कि अविभाजित भारत में सिंध प्रांत का महत्वपूर्ण योगदान था। विभाजन के बाद सिंधी समाज ने पूरे विश्व में अपनी मेहनत और कड़ी लगन के बल पर जो मुकाम हासिल किया है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज ने हर परिस्थिति में अपने मूल्यों और संस्कृति को बनाए रखा और आज यह समाज परोपकारी कार्यों के लिए जाना जाता है।
समाज को जोड़ने का संदेश
कार्यक्रम के दौरान महामंत्री राजा भैया ने जागृत हिंदू मंच के सदस्यों को समाज को एकजुट रहने और अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। मंच ने युवाओं को अपने गौरवशाली इतिहास से जुड़ने और समाज के उत्थान में योगदान देने का आह्वान किया।इस अवसर पर जागृत हिंदू मंच के उपाध्यक्ष अनिल मोटवानी विवेक पांडे पंडित राजीव द्विवेदी रोहित कुशवाहा गोलू गोस्वामी सनी सनी मनोहर सिंह देबू श्रीवास्तव बृजेश अहिरवार आनंद कंछेदी लाल साहू रोशन देवेंद्र यादव अमित अहिरवार अशोक छाबड़िया अमित बर्मा मनोज राय चंदानी सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे