क्राइम न्यूज,भोपाल।
शाहजहाँनाबाद पुलिस ने अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए 252 लीटर अवैध शराब बरामद कर मुख्य आरोपी भरत कपिल को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी आशीष बडगूजर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। आरोपी के पास से 98,000 रुपये की 252 लीटर देशी शराब जब्त की गई है। थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में अवैध शराब रखा हुआ है। सूचना के आधार पर ईदगाह हिल्स चौकी प्रभारी उनि. सूरज अतुलकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी भरत कपिल के निवास ए-07/एफ-12 मल्टी वाजपेयी नगर, थाना शाहजहाँनाबाद, भोपाल पर दबिश दी। मौके से 28 कार्टून अवैध शराब बरामद किए गए। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी है, और फरार आरोपी की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों को लगाया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की पूछताछ कर रही है ताकि अवैध शराब के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।