रंगपंचमी पर शराब की तस्करी का प्रयास नाकाम:पुलिस ने 20 पेटी शराब की जप्त

क्राइम न्यूज,भोपाल। थाना गुनगा पुलिस ने 20 पेटी अवैध शराब के साथ एक स्विफ्ट डिजायर कार को जप्त किया है। यह कार्रवाई रंग पंचमी के त्योहार की सुरक्षा को देखते हुए की गई है। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि भोपाल की ओर से बैरसिया की तरफ एक सफेद रंग स्विफ्ट डिजायर कार बड़ी तेजी से शराब लेते हुए जा रही है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार को सहायता केंद्र इमला चौकी पर स्टॉपर लगाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार चालक ने स्टॉपर को टक्कर मारकर कार को ग्राम सेमरी के पास रोड किनारे ले जाकर अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। पुलिस ने कार और कार की डिग्गी को पंचानो के समक्ष खुलावाकर चेक किया, जिसमें 20 पेटी शराब मिली। इसमें देशी लाल मसाला शराब की 18 पेटियाँ, बेगपाइपर कंपनी की पेटी में 24 बोतलें और आफीसर चाव्ईस कंपनी की पेटी में 47 क्वार्टर सीलबंद शराब मिली। साथ ही, शराब तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बिना नंबर प्लेट की मारूति स्विफ्ट डिजायर सफेद रंग की कार जप्त की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *