क्राइम न्यूज। भोपाल के शाहजहानाबाद क्षेत्र में (24 सितंबर 2024) को एक 5 साल की बच्ची के साथ रेप फिर उसकी दर्दनाक तरीके से हत्या करने वाले आरोपी अतुल निहाले को भोपाल कोर्ट ने मंगलवार को फांसी की सजा सुनाई है और उसका इस घिनौने काम में उसका साथ देने वाली आरोपी की मां और बहन को दो-दो साल की सजा सुनाई है। भोपाल के ईदगाह हिल्स की एक बिल्डिंग में रहने वाली 5 साल की मासूम बच्ची (24 सितंबर 2024) को लापता हो गई थी जिसे खोजने के लिए सो से ज्यादा पुलिसकर्मियों,डॉग स्क्वाड और ड्रोन की मदद ली गई थी। पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद (26 सितंबर 2024) को उसी बिल्डिंग के फ्लैट की पानी की टंकी में बच्ची का शव मिला था। आरोपी ने बच्ची के साथ रेप कर उसका गला दबाकर हत्या कर दी थी। यह घटना बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली थी। एक मासूम बच्ची के साथ ऐसी बर्बरता समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है। भोपाल कोर्ट का यह फैसला, जिसमें मुख्य आरोपी को फांसी की सजा और उसकी मां व बहन को कैद की सजा दी गई है, न्याय की दिशा में एक मजबूत कदम है। ऐसे अपराधों को रोकने के लिए समाज में जागरूकता बढ़ाने, सख्त कानून लागू करने और नैतिक मूल्यों को सशक्त करने की आवश्यकता है। बच्चों की सुरक्षा केवल कानून व्यवस्था का ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस तरह के मामलों को रोकने के लिए और कड़े कदम उठाने की जरूरत है।