हाथ में मोबाइल लेकर चलने वालों को बनाते थे निशाना
क्राइम न्यूज भोपाल। थाना अयोध्या नगर पुलिस ने मोबाइल लुटेरों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 08 मोबाइल और 01 मोटरसाइकिल सहित 02 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लगभग 03 लाख 50 हजार रुपये कीमत का माल बरामद किया गया है।आरोपी अभिषेक चौहान और शाबान ने रास्ते में हाथ में मोबाइल लेकर चलने वालों को निशाना बनाते थे। उनका मकसद बड़ा पैसा कमाना और महंगे शौक पूरा करना था। थाना प्रभारी महेश लिल्हारे ने बताया कि 26 फरवरी को आदित्य राज सोनी रात 9:45 बजे यशोदा पैलेस बोनीफाइ स्कूल के पास टहल रहे थे तभी दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और उनका मोबाइल छीनकर भाग गए इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्धों की पहचान कर आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी अभिषेक चौहान के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, डकैती की योजना और हत्या का प्रयास शामिल हैं। शाबान के खिलाफ भी दो मामले दर्ज हैं।