वार्ड 26 में विधायक भगवानदास सबनानी ने किया विकास कार्यों का भूमि पूजन

भोपाल। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में निरंतर विकास कार्यों को तीव्रगति के साथ पूरा किया जा रहा है। गुरुवार को क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा वार्ड 26 के बरखेड़ी कला में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन किया गया, इस अवसर पर सबनानी ने कहा कि जनसेवा और विकास कार्यों को निरंतर जारी रहेंगे, और मैं अपनी विधानसभा में नागरिकों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ ही हम जनसेवा के लिए आए हैं और सभी के सहयोग से हम अपनी विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाएंगे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हेमंत बडगैया वरिष्ठ भाजपा नेता लीलेद्र मारण, आशुतोष तिवारी, राकेश जैन अर्जुन यादव सुधा सिंह रूपसिंह मारण पंकज त्रिपाठी कमलेश बडगैया रंजीत पटेल प्रेम नारायण यादवसंजय यादव, रामू गजभिए सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *