क्राइम न्यूज,भोपाल। थाना बिलखिरिया पुलिस ने अबीर खान और अमन पटेल नाम के दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एलएनसीटी कॉलेज की पार्किंग से तीन वाहन चोरी करने का खुलासा किया है। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सहायता से आरोपी आए गिरफ्त में। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गई दो वाहन बरामद कर ली है तीसरी गाड़ी आरोपियों ने अपने साथी कोहेफिजा निवासी आदि खान को बेच दी थी जो अभी फरार चल रहा है पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है।