पुलिस की चेकिंग देख ऑटो चालकों में मचा हड़कंप
भोपाल। थाना टीटी नगर पुलिस ने शराब पीकर ऑटो चलाने वाले चालकों के विरुद्ध औचक चेकिंग चलाई जिससे ऑटो चालकों में हड़कंप मच गया चेकिंग के दौरान शराब का सेवन किए हुए पांच चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई और उनके ऑटो को भी जप्त किया गया। पकड़े गए ऑटो चालकों में से एक चालक तीन स्थाई वारंटी निकला।भोपाल शहर में आम जनता के द्वारा कुछ समय से ऑटो रिक्शा चालकों के द्वारा शराब पीकर ऑटो चलाए जाने की खबर व शिकायतें आ रही थी जिसमें महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों में डर का माहौल बन रहा था जिससे कोई बड़ी घटना होने का अंदेशा था इसी के चलते वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में थाना प्रभारी टीटी नगर द्वारा दो टीम बनाई गई एक टीम ने काटजू अस्पताल व दूसरी टीम ने रंग महल चौराहा ऑटो स्टॉप पर चेकिंग चलाई जिसमें ऑटो रिक्शा को रुकवा कर ब्रीथ एनालाइजर मशीन द्वारा चेक किया गया जिसमें 5 ऑटो चालक शराब का सेवन किए हुए पाए गए जिनमें ऑटो रिक्शा को जप्त कर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा सभी ऑटो चालकों को ट्रैफिक के नियमों का पालन करने एवं शराब का सेवन कर ऑटो रिक्शा नहीं चलने की हिदायत दी गई है कई ऑटो चालकों ने भी माना है कि कुछ लोग शराब पीकर ऑटो चलाते हैं जिससे एक्सीडेंट या अन्य घटना होने की संभावना बनी रहती है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे भी कार्रवाई की जाएगी।