संविधान गौरव दिवस पर बोले सांसद आलोक शर्मा

कांग्रेस ने कभी बाबा साहेब अंबेडकर को बढ़ने नहीं दिया, भाजपा ने दिया अंबेडकर जी को सम्मान

प्रतिमा स्थापना के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा

भोपाल।संविधान गौरव दिवस पर उत्तर विधानसभा के वाजपई नगर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर को कांग्रेस ने कभी भी आगे नहीं बढ़ने दिया। कांग्रेस नेताओं ने 1952 में मुंबई में उन्हें चुनाव हराने के लिए पूरा जोर लगा दिया था। यहां तक की तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू उनके खिलाफ प्रचार के लिए दो बार मुंबई भी गए। इस चुनाव में नतीजा यह रहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी 15000 वोटो से चुनाव हार गए। इस चुनाव में कांग्रेसियों ने धांधली की और भीमराव अंबेडकर के पक्ष में जो वोट मिले थे उनमें से 78000 वोट कैंसिल करा दिए। बाबा साहब ने इलेक्शन कमीशन से इसकी शिकायत भी की थी लेकिन तत्कालीन सरकार ने कुछ नहीं किया। इसी तरह 1957 में महाराष्ट्र के भंडारा के उप चुनाव में भी उन्हें हराने का काम कांग्रेस ने किया। कांग्रेस की यह सच्चाई जनता के सामने आना चाहिए। सांसद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता संविधान को हाथ में लेकर चलते हैं, संविधान ग्रंथ का अपमान करते हैं। हाथ में संविधान लेकर घूमने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता। सांसद शर्मा ने 1977 में कांग्रेस द्वारा देश में लगाए गए आपातकाल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा संविधान निर्माता के बारे फैलाये जा रहे भ्रम को भारतीय जनता पार्टी दूर करने का काम करेगी। भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहेब अंबेडकर को हमेशा से सम्मान देने का काम किया है। सांसद शर्मा ने कहा कि आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने भीमराव अंबेडकर की जन्म भूमि को एक स्मारक के रूप में परिवर्तित किया है। लंदन में जहां उन्होंने शिक्षा प्राप्त की वहां स्मारक बनवाया। जहां भीमराव अंबेडकर ने बौद्ध धर्म अपनाया उस दीक्षा भूमि नागपुर में स्मारक बनवाया। मुंबई में उनकी समाधि स्थल को चैत्य भूमि के रूप में स्थापित किया। दिल्ली में महापरिनिर्वाण भूमि पर स्मारक बनवाया, जहां पर बाबा साहब ने अंतिम सांस ली थी। भारतीय जनता पार्टी ने 30 सितंबर 2015 को भीमराव अंबेडकर के सम्मान में एक टिकट जारी करवाया। और हाल ही में राजधानी भोपाल में नवनिर्मित प्रदेश के सबसे बड़े एलिवेटेड फ्लाई ओवर ब्रिज जो कि गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर के मध्य बना है इसका नाम भी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर किया है। भारतीय जनता पार्टी लगातार अपने संविधान निर्माता अंबेडकर जी की विचारों को आगे बढ़ती रहेगी और संविधान की कांग्रेसियों से रक्षा करते हुए कभी भी उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी। कार्यक्रम के आरंभ में सांसद शर्मा ने बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर उन्हें तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर स्मरण किया और भीमराव अंबेडकर जी अमर रहें के नारे लगवाए। कार्यक्रम में भोपाल जिला अध्यक्ष रविंद्र यति, गंगाराम घोंसरे, कैलाश मकवाना राकेश कुकरेजा, मांगीलाल बाजपेयी,भगवान दास सहित स्थानीय लोग, मातृशक्ति उपस्थित थे। अंबेडकर की मूर्ति के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की सांसद आलोक शर्मा ने वाजपई नगर में संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की विशाल प्रतिमा लगाने के लिए अपनी सांसद निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां पर बाबा साहेब की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी इसी तरह सुदर्शन समाज के भवन की छत डालने के लिए भी पांच लाख रुपये देने की सांसद आलोक शर्मा ने घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *