श्रीराम कथा समिति के तत्वाधान में कथा का चौथा दिन
भोपाल। श्रीराम कथा समिति के तत्वाधान में आयोजित श्रीराम कथा में श्री शांति स्वरूपानंद गिरी महाराज जी ने चतुर्थ दिवस की कथा श्रवण कराते हुए प्रभु श्री राम जी ने सीता माता से विवाह के लिए जो शिव धनुष तोड़ा था, उसे विस्तार में बताया कि किस तरह हजारों राजा धनुष उठा भी नहीं पाए पर प्रभु श्री राम जी ने धनुष उठाकर तोड़ा और सीता जी से विवाह किया। गुरु जी ने कहा कि कैसे भी भगवान का नाम लो वो कल्याण करेगा ही। अशोका गार्डन दशहरा मैदान मैं आयोजित कथा में कल मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग उपस्थित हुए इस अवसर पर मंत्री सारंग ने कहा कि राम हमारे रोम रोम में रमे हैं,राम हमारी हर सांस में बसे हैं। कथा रोजाना 2 बजे से शाम 5.30 बजे की जा रही है जिसका समापन 28 जनवरी मंगलवार को होगा। समिति की और से सभी श्रद्धालुओं से प्रतिदिन कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ कमाने का अनुरोध किया है।