भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश शासन के मंत्री, पूर्व मंत्री, जिला अध्यक्ष रहे मौजूद
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति, समाज के अध्यक्ष लोकमणी घिमिरे व पदाधिकारियों के साथ रविवार को श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज मंदिर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। मन की बात सुनने के बाद विष्णुदत्त शर्मा ने श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज मंदिर में पूजन-अर्चन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
देश के विकास में कर्मठता से योगदान दे रहा नेपाली समाज- विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरिक्ष से लेकर देश की आजादी तक की बात की। उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय संस्कृति और विरासत पशु-पक्षियों के साथ स्नेह से रहना सिखाती है। यह कार्यक्रम इसलिए भी खास रहा कि क्योंकि हम सभी ने यह कार्यक्रम नेपाली समाज के लोगों के साथ बैठकर सुना, जो देश के विकास में पूरी कर्मठता के साथ अपना योगदान दे रहे हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बताया कि देश की आजादी के बाद जो संविधान सभा थी, उसकी मूल भावना क्या थी। उस सभा में बाबा साहब अंबेडकर, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी ने क्या कहा देश की जनता के सामने प्रस्तुत किए। शर्मा ने कहा कि रातापानी टाइगर रिजर्व का भी उल्लेख करते हुए कहा है कि भारतीय संस्कृति और विरासत आस-पास के पशु-पक्षियों के साथ स्नेह से रहना सिखाती है। असम का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि वहां जंगली हाथियों द्वारा फसलों को पहुंचाए जाने वाले नुकसान को रोकने के लिए स्थानीय लोगों ने एक नवाचार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अपने कार्यक्रम में धर्म और आध्यात्म के दुनिया के सबसे बड़े आयोजन प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की चर्चा की। साथ ही उन्होंने उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ कुंभ की भी चर्चा की। प्रधानमंत्री जी अंतरिक्ष के क्षेत्र में हमारे वैज्ञानिकों द्वारा किए जा रहे अनुसंधान की चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले समय में अंतरिक्ष में कृषि की संभावनाएं बन रही हैं, जो एक बड़ी क्रांति होगी।
प्रधानमंत्री ने महाकुंभ को एकता पर्व बाताया जो हमारे लिए प्रेरणादायी है- लोकमणि
श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज के अध्यक्ष लोकमणि घिमिर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों में हो रहे नवाचारों और व्यक्तिगत स्तर पर जनसामान्य द्वारा की जा रही पहल की जानकारी प्राप्त होती है। प्रधानमंत्री ने प्रयागराज महाकुंभ को सामाजिक मेल-जोल सद्भाव और एकता को बढ़ाने वाले पर्व बाताया हैं जो हमारे लिए प्रेरणादायी है। इस अवसर पर पार्षद अशोक वाणी, समाज के पूर्व अध्यक्ष दिवाकर अर्याल, लीलामणी पाण्डे, प्रमुख सलाहकार विष्णुप्रसाद शर्मा, पूर्व प्रमुख सलाहकार लोकनाथ तिमिल्सेना, महामंत्री सुरेश पाण्डे, उपाध्यक्ष शिव गुरूंग, माया पाण्डे, पदमा भूर्तेल, दिपकला वस्याल, मोहन पाण्डे, निर्मला क्षेत्री, आकाश भटटराई, किशोर अधिकारी, तुलसा लुईटेल, माधव पौडेल सहित नेपाली समाज के पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।