थाना हबीबगंज का निगरानी बदमाश चोरी के आरोप में गिरफ्तार, पुलिस ने सुने मकान में हुई चोरी का किया खुलासा

बागसेवनिया पुलिस ने किया लगातार एक सप्ताह में दूसरी नकबजनी का किया खुलासा।

आरोपी थाना हबीबगंज का निगरानी बदमाश है आरोपी का पूर्व में भी चोरी के मामले का थाना बागसेवनिया, हबीबगंज, शाहपुरा, गोविन्दपुरा में है रिकार्ड। थाना बागसेवनिया क्षेत्र की 2 चोरी का खुलासा।

पुलिस ने चोरी का समान खरीदने वाले को भी बनाया आरोपी। मुखबिर, तकनीकी सहायता, 90 सीसीटीवी कैमरों की मदद से शातिर चोर तक पहुची पुलिस। आरोपी काफी समय से सूने मकान को रैकी कर दिन के समय देता था घटना को अंजाम। पुलिस ने सोना चांदी के लगभग एक लाख 40 हजार रूपये के जेवर किए जप्त। आरोपी ने साकेत नगर नाले के पास सूने मकान की बांउड्री को कूद कर घर का ताला तोडकर घर के बेडरूम का लॉक तोडकर बेडरूम पर रखी आलमारी से 1 सोने का पैंडल, सोने की 31 गुरिया, 4 जोड चॉदी के पायल, 1 चॉदी की चैन, 2 चॉदी के लेडीज कमर चाबी, 2 चॉदी के बिछिया पे किया था हाथ साफ।दूसरी घटना आरोपी ने भेल संगम कालोनी के सूने मकान की खिडकी के ग्रिल को तोडकर घर के बेडरूम की आलमारी से 1 सोने की हाय, 9 जोड चॉदी के पायल, 21 जोड चॉदी की बीछिया 2 चॉदी के कडा चोरी किया था। आरोपी सूने मकानों की रैकी कर दिन के समय सूना स्थान देख कर वहा पर छिपा रहता था सूनसान होने पर घर में घुस कर लोहे के राड या सरिया से ताला तोडकर घरों के अंदर जाकर चोरी करता था।

पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए घटना स्थल का निरीक्षण किया और घटना स्थल के आसपास के लगे 90 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाला एवं कंट्रोल रूम के जरिये समस्त थानो एवं आसपास के जिलो मे प्रसारण कराया। पुलिस द्वारा अलग अलग टीम बनाकर आरोपी और माल की तलाश में कराई गई जिसकी बाद आरोपी नवीन सोलंकी उर्फ अभिषेक (24) निवासी बीडीए मल्टी 12 नंबर हबीबगंज को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी का माल गजराज उर्फ गज्जू नामदेव निवासी मल्टी 12 नंबर स्टाप हबीबगंज को बेचना बताया जिसे पुलिस ने आरोपी बनाकर चोरी के जेवर जप्त किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *