भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर नई दिल्ली में विकसित भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने विकसित भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम से जुड़ी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया है। प्रदर्शनी में सतना निवासी भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश की प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. स्वप्ना वर्मा ने अपने स्टार्टअप ‘‘ मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान‘‘ द्वारा बीमारी मुक्त भारत बनाने के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर की प्रदर्शनी लगाई थी। प्रधानमंत्री ने प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. स्वप्ना वर्मा के स्टार्टअप का अवलोकन किया और संवाद करते हुए जाना कि किस प्रकार से मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर लोगों की बीमारियों को दूर करने में महती भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर विकसित भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम में देशभर से गैर राजनीतिक परिवार से आए ऐसे युवा नेताओं को संबोधित कर उनसे संवाद किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आह्वान किया था कि देश के एक लाख ऐसे युवा राजनीति में आए, जिनके परिवार अभी तक राजनीति में र रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के इस आह्वान के बाद बड़ी संख्या में एंटरप्रेन्योर, युवा उद्यमी, चिकित्सक, टेक्नाक्रेट्स, शिक्षक, व्यवसायी सहित विभिन्न क्षेत्रों के उच्च शिक्षित युवा भाजपा में शामिल हुए हैं।