सिख समाज में आक्रोश कमिश्नर ऑफिस एवं डीसीपी को सौंपा ज्ञापन
भोपाल में आज सुबह को दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए मामला पुरानी गल्ला मंडी जहांगीराबाद छेत्र का है जहां दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे, तलवारे एवं पत्थरबाजी हुई जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया क्षेत्र में अब भारी पुलिस बल तैनात है और शांति का माहौल है। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि 2 दिन पहले एक युवक पर चार-पांच लड़कों ने घर में घुसकर हमला किया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसी हमले को लेकर भोपाल सिख समाज में आक्रोश का माहौल है सिख समाज ने आज कमिश्नर ऑफिस एवं डीसीपी जोन 1 प्रियंका शुक्ला को सख्त कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सोपा है।