22 जनवरी को होने वाली भागवत कथा की बैठक में समिति के सदस्यों ने रखी अपनी राय
भोपाल। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मंगलवार को नरेला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 69 में मनसा देवी के प्रांगण में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मंत्री सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा में नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर विकास कार्य किये जा रहे हैं। मंत्री सारंग द्वारा पहले भी मनसा देवी मंदिर में विकास कार्य किए गए हैं इसी क्रम में मनसा देवी मंदिर के सदस्यों द्वारा की गई मांग पर उन्होंने विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इस मौके पर मंत्री सारंग ने मंच से 22 जनवरी को प्रारंभ होने वाली भागवत कथा का जिक्र करते हुए कहा कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि उज्जैन वाले श्री शांति स्वरूपानंद गिरी जी महाराज द्वारा अशोका गार्डन दशहरा मैदान में सात दिवस की भागवत कथा प्रारंभ होने जा रही है जिसके लिए उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को बधाई दी एवं आयोजन को सफल बनाने के लिए जरूरी निर्देश दिए। भूमि पूजन से पूर्व मनसा देवी मंदिर के हाल में समिति द्वारा एक बैठक रखी गई जिसमें सभी सदस्यों से होने वाली भागवत कथा के लिए राय ली गई बैठक में सभी वरिष्ठजनों ने अपनी-अपनी राय रखी। नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 69 के रहवासियों द्वारा मंत्री सारंग का भव्य स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों के साथ सैकड़ों की संख्या में रहवासियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा की। इस अवसर पर भोपाल महापौर मालती राय, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य जन, कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित रहे।