झीलों की नगरी भोपाल स्थित श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर, श्यामा पल्ली,आचार्य पंडित नरेश महाराज जी के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा चतुर्थ दिन का वाचन किया गया। इसमें सनातनी भक्तगणों ने श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण के जीवन का महत्व को समझा और साथ ही जीवन जीने का उद्देश्य हम सब का क्या होना चाहिए, इसे विस्तार रूप से चतुर्थ दिवस की कथा में बताया गया। सती भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म उत्सव सभी भक्तों ने बड़ी धूमधाम से कथा पंडाल में मनाया गया एवं बाल स्वरूप श्री कृष्ण जी के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य में किया।
महाराज जी ने कथा का सार कहा- जीवन जीने के लिए हमें जो आनंद प्राप्त करना है, वो भगवान की चरण सेवा में है। जिससे धर्म के प्रति अपनी आस्था को जगाए रखना और साथ ही अपने जीवन को सरल रूप से सेवा में लगाए रखना उद्देश्य होना चाहिए। साथ ही मीठे मीठे भजनों की प्रस्तुति के साथ आज चतुर्थ दिवस की कथा का समापन हुआ। कथा में वरिष्ठगण,माता बहनों, बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर कथा के विचारों पर अपना ध्यान केंद्रित किया।