दिनदहाड़े पत्नी और साली की हत्या करके फरार हो गया था आरोपी, गिरफ्तार

भोपाल में आज दिनदहाड़े दो महिलाओं के मर्डर से सनसनी फैल गई थी। मंडला जिले में पदस्थ एएसआई योगेश मरावी ने दिनदहाड़े अपनी पत्नी और साली का चाकू से वार करके हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था। आरोपी योगेश मरावी का उसकी पत्नी से कुछ दिनों से विवाद चल रहा था आरोपी की साली ऐशबाग क्षेत्र में प्रभात चौराहा के पास फ्लैट है रहती थी जहां आरोपी मंगलवार को सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच में आया और अपनी पत्नी की चाकू से हत्या कर दी बीच बचाव करने पर आरोपी ने अपनी साली को भी मौत के घाट उतार दिया। हत्या की जानकारी घर में काम करने वाली बाई ने दी थी सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी एवं थाना ऐशबाग की टीम मौके पर पहुंची थी जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जिसमें आरोपी सफेद रंग की टोयोटा कंपनी की कार सीजी 04 एचएस 1052 में आता हुआ दिखा और हत्या करने के बाद उसी कार में फरार हो गया आरोपी के साथ कार में एक ड्राइवर भी था। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर फोटो नजदीकी जिलों एवं आरोपी के निवास स्थान व ऑफिस के थानों में पहुंचाई सूचना पर मंडला जिले के थाना नैनपुर की चौकी की पिंडरई पुलिस ने आरोपी और कार चला रहे ड्राइवर मोहित को घेराबंदी कर पकड़ा है। ऐशबाग थाने की टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रवाना हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *