भोपाल। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 साला शहीदी शताब्दी गुरु पर्व को समर्पित जागृति यात्रा हरियाणा से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की छत्रछाया मैं और पांच प्यारों की अगवाई में 4 दिसंबर 2024 को दिन में 12:30 बजे आसाराम चौराहा गांधीनगर पर पहुंचेगी वहां गुरु महाराज एवं पांच प्यारों और संगत का भव्य स्वागत किया जाएगा। उसके उपरांत यात्रा लालघाटी होते हुए गुरुद्वारा टेकरी साहिब ईदगाह हिल्स पहुंचेगी यहां पर लंगर छक्कने के उपरांत यात्रा 2:30 बजे गुरुद्वारा टेकरी हिसाब से लालघाटी होते हुए बैरागढ़ नाके तक भोपाल की संगत नगर कीर्तन में शामिल होगी। उसके बाद यात्रा देवास पर रात्रि को विश्राम करेगी। गुरुद्वारा कमेटी ने सभी संगत से विनती है कि गांधीनगर आसाराम बापू चौराहे या गुरुद्वारा टेकरी साहिब पर पहुंचकर गुरु महाराज के दर्शन करें।