डकैती के प्रयास के मामले में फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

भोपाल। बैतूल के झल्लार थाना क्षेत्र से फरार था बदमाश ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में घूमते हुए पकड़ा गया। रात को 6-7 साथियों के साथ हाथ में कुल्हाड़ी तलवार रोड लेकर गेट तोड़ने का प्रयास करते सीसीटीवी फुटेज हुआ था वायरल। भोपाल देहात पुलिस ने बैतूल के झल्लार थाना क्षेत्र में डकैती के प्रयास के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक भोपाल देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि 17 नवंबर को सायबर सेल को मुखबीर से सूचना मिली थी कि डकैती के प्रयास के मामले में फरार एक आरोपी ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में देखा गया है। सूचना के बाद तत्काल ही पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर की एक विशेष टीम बनाकर मौके पर भेजी गई।मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान व हुलिए के आधार पर संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम योगेश वरकडे (22) निवासी ग्राम नादनवाड़ी जिला पांढुरना का निवासी होना बताया। पुलिस अधीक्षक बैतूल से संपर्क करने पर पता चला कि आरोपी योगेश वरकडे जिला पांढुरना झललार थाना क्षेत्र में डकैती के प्रयास के मामले में फरार है। तस्दीक होते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए झल्लार थाना पुलिस को सुपुर्द किया।प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी भोपाल में घूम फिर कर फरारी काट रहा था । वह किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था। बैतूल पुलिस से फरारी के दौरान आरोपी के वारदात के सीसीटीवी फुटेज आसपास के सभी जिला को दिए गए थे जिसके बाद पुलिस आरोपी पर नजर रखी हुई थी।मामले में सराहनीय भुमिका कार्य प्र.आर मुश्ताक अहमद साइबर सेल भोपाल देहात,आर. गौरव दांगी,आर. शेर सिंह और आर विष्णु तोमर की रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *