8 करोड़ 40 लाख रुपए की चरस बरामद
महिला समेत तीन गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान
भोपाल। चरस तस्करों के खिलाफ क्राइम ब्रांच भोपाल की व्यापक कार्यवाही, दो पुरुष एवं एक महिला चरस तस्कर को किया गिरफ्तार। 8 किलो 400 ग्राम चरस, दो लाख रुपए नगदी, 05 मोबाईल फोन एवं एक चार पहिया स्कोडा वाहन कुल 8 करोड़ 60 लाख रुपए का माल बरामद।
मध्य प्रदेश के डीजीपी द्वारा पूरे प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों व तस्करों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है इसी क्रम में भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि न्यू विक्की ढाबा के पास बरखेड़ा सालम जोड़ खजूरी सड़क भोपाल के पास स्कोडा सुपर DL- 8CAF- 8092 गाड़ी में चरस तस्कर बैठे है जिसमें आगे 2 पुरुष एवं पीछे की सीट पर एक महिला बैठी है जिनके पास भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ चरस रखी है जो किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे है। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची जहां तीनों तस्करों को भारी मात्रा में चरस के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी आमिर कुरैशी (52) निवासी कांजीकैम्प, प्रतीक मिश्रा (36) निवासी भेल नगर अयोध्या बायपास रोड और जाहिदा कुरैशी (48) निवासी कांजीकैम्प के पास से 8 करोड़ 40 लाख रुपए का 8 किलो 400 ग्राम चरस, दो लाख रुपए नगद एवं 05 मोबाईल फोन एवं एक चार पहिया स्कोडा गाड़ी जप्त की है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों के विरुद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपियों से चरस के संबंध में पूछताछ की जा रही है।