गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर जगमगाया पुराना भोपाल

निकला भव्य नगर कीर्तन

हजारों की संख्या में संगत पहुंची पालकी साहब के दर्शन करने

जगह-जगह हुआ स्वागत 

भोपाल। हर साल की तरह इस साल भी नगर कीर्तन शाहजहानाबाद गुरुद्वारा से दोपहर 2.30 गुरु ग्रंथ साहिब जी एवं पंज प्यारे की अगवाही में शब्द कीर्तन, गतका का प्रदर्शन करते हुए भोपाल टॉकीज, पीरगेट, बुधवारा, चार बत्ती चौराहा, इतवारा, मंगलवारा, घोड़ा निकास, बस स्टैंड से होते हुए हमीदिया रोड गुरुद्वारा नानकसर पहुंचा। फूलों से सजे वाहन पर गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान रहे। उनके आगे पंच निशानची व पंज प्यारे रहे। समूह साध संगत रास्ते भर शबद गायन करते हुए चले। स्कूली बच्चों का बैंड भी आकर्षण का केंद्र बना। महिलाएं सफेद सलवार-सूट में बसंती दुपट्टा व पुरुष सफेद कुर्ता-पायजामा और बसंती पगड़ी में रहे। रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत किया गया जिसमें तरह-तरह के लंगर लगाए गए। नगर कीर्तन में कई मोटरसाइकिल एवं कार शामिल हुई जो गुरु महाराज के पीछे चलते हुए गुरुद्वारा नानकसर पहुंची। गुरु ग्रंथ साहिब जी के वाहन के आगे सेवादार सड़कों पर झाड़ू लगाकर सफाई करते हुए चले।

हजारों की संख्या में संगत नगर कीर्तन में एकृत होकर गुरु महाराज के पावन स्वरूप के साथ कीर्तन करते हुए 9.30 बजे गुरुद्वारा नानकसर हमीदिया रोड पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *