आस्था का महापर्व है छठ: भगवानदास सबनानी 

शीतलदास की बगिया में छठ पर्व का आयोजन धूमधाम से मनाया जा रहा है

 

भोपाल। छठ की अपने ही परंपरा और पूजन विधि है। पुत्रों के हित के लिए माता इस व्रत को रखती है लेकिन इस व्रत का और छठ माता के आह्वाहन का बहुत महत्व होता है दिवाली के बाद अब छठ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर में भी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी जा रही है। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के शीतलदास की बगिया में भी छठ पर्व का आयोजन धूमधाम से मनाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा भी इस अवसर पर शीतलदास की बगिया पहुंचकर उपस्थित श्रद्धालुओं को छठ पर पर्व की शुभकामनाएं देखकर छठ मैया से सभी के लिए आशीर्वाद मांगा गया। सबनानी ने कहा कि आस्था का महापर्व छठ में आस्था और प्रेम का अद्भुत संगम देखने को मिलता है माताएं अपने बच्चों के लिए अखंड व्रत रखकर उनके स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की कामनाएं करती हैं और छठ मैया सभी को अपना आशीर्वाद देकर उनकी रक्षा करती है और परिवार में आपसी प्रेम की गंगा बहा देती है। छठ का यह महापर्व कई मामलों में अति विशेष माना जाता है, छठ पर्व पर सभी लोग अपने घर लौटते हैं और परिवार के साथ इस महापर्व को मना कर छठ मैया को प्रसन्न करते हैं और छठ मैया सभी को अपना आशीष देकर उनकी रक्षा करती है। मैं इस शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और छठ मैया से प्रार्थना करता हूं की सभी का जीवन सुखमय और आनंद से भर दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *