भोपाल। मध्यप्रदेश के हिन्दूवादी नेता भोपाल की हुजूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा संगठन पर्व के अंतर्गत भाजपा की कार्यशाला को संबोधित करने धार पहुंचे। कार्यशाला के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोजशाला के दर्शन किए। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राजा भोज द्वारा निर्मित 84 खम्भों पर टिकी यह भोजशाला माँ वाग्देवी (माता सरस्वती) का मंदिर है। शर्मा ने कहा कि मुझे भोजशाला के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह हमारी बौद्धिक परंपरा का बड़ा केन्द्र हुआ करता था, जिसे मुगल आततायियों ने ध्वस्त करने का प्रयास किया। शर्मा ने कहा कि यह हमारी प्राचीन विरासत है वास्तुकला के साथ साथ यह हमारा आध्यात्मिक केंद्र रहा है। मैं सभी सनातनियों से आग्रह करता हूँ जब भी धार आएं तो भोजशाला के दर्शन करने अवश्य जाएँ। माँ वाग्देवी से प्रार्थना करें कि वह हमें ऐसी बुद्धि प्रदान करें कि हम अपनी सनातनी परंपराओं, मूल्यों और धरोहरों को संरक्षित कर सकें। शर्मा ने कहा कि भोज शाला माँ बागेश्वरी का मंदिर था, है और रहेगा। सत्य एक दिन सबके सामने आएगा जिसे सभी को स्वीकार करना होगा।