श्री क्षत्रिय स्वर्णकार माहौर समाज व सोनी समाज के पितृ पुरुष भगवान श्री हरि विष्णु के अनन्य भक्त राज ऋषि श्री महाराज अंबरीश जी की जयंती समारोह माहौर समाज आरोन द्वारा आयोजित किया गया।
अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति जिला अध्यक्ष विदिशा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि आरोन स्थित सोनी समाज मंदिर से महाराजा अंबरीश जी के चित्र को रथ में स्थापित कर, हजारों की तादाद में राजस्थान यू,पी,व विभिन्न जिलों से पधारे स्वर्णकार जन व,सैकडों कि तादाद मे मातृ शक्तियां और बालिकाएं ,चल समारोह मे शामिल हुई। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस,सहित विभिन्न अतिथियों को पगड़ी बांध पुष्प मालाओ से स्वागत कर रथ यात्रा कि अगुवाई के लिये आमंत्रित किया।
बालिकाओ के नृत्य, मातृ शक्ति के थिरकते कदमों से मधुर आवाज मे भजन का गायन,लोकनृत्य , कलाकारो के करतब, बैंड बाजे, डीजे के साथ ,गुलाबी पगड़ी धारण किये, सोनी समाज का चल समारोह नगर के मुख्य मार्गों पर एक अदभुत छटा बिखेर रहा था।
आरोन नगर के बाजार में जगह-जगह सोनी समाज के साथ विभिन्न समाजों के द्वारा इस रथ यात्रा का स्वागत, पुष्प वर्षा के साथ तिलक कर,,दुपट्टे डाल,मालाये पहनाकर ,शीतल पेय वितरित कर,आत्मीय अभिनंदन के साथ किया गया। बायपास स्थित अंबिका मैरिज गार्डन कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर,मंच पर कार्यक्रम के सूत्रधार संचालक माहौर समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारी श्री सुरेश सोनी जी ने अतिथियों को मंच पर आमंत्रित किया। मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस का शाल, श्रीफल व पुष्प हार पहनाकर, स्मृति पटल देकर सम्मानित किया गया।
मंच पर आमंत्रित विशिष्ट अतिथि महासभा के राष्ट्रीय महासचिव अशोक वर्मा जी,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामस्वरूप जी सोनी, राष्ट्रीय सचिव अजय जी सोनी, कार्यकारणी सदस्य संतोष सोनी पार्षद, सहित कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओ पी सौनी,माहौर समाज प्रदेश अध्यक्ष, श्री विनोद सोनी, विवाह मंच के राजकुमार सोनी,वृंदावन सोनी जी,व संचालन कर्ता सुरेश सोनी सहित मंच पर उपस्थित सभी अतिथीयो का भी तिलक लगाकर शाल, श्रीफल और पुष्प हार पहनाकर भावभीनी स्वागत किया गया।
बडे ही श्रद्धापूर्वक हर्ष उल्लास के साथ मुख्य अतिथि व अतिथियों और उपस्थित जन समुदाय द्वारा श्री महाराजा अंबरीश जी कि महाआरती कि गयी।
माहौर समाज आरोन के अध्यक्ष मदन सोनी जी ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि राजकुमार सर्राफ प्रिंस ने अपने उदबोधन मे श्री अंबरीष जी को नमन करते हुए विभिन्न सोनी समाज घटकों कि एकता के लिए, वीणा वादिनि प्राकट्य दिवस जो सोनी समाज कि आराध्या भी हैं। बंसत पंचमी को स्वर्णकार दिवस के रूप मे सर्व स्वर्णकार द्वारा मनाने का आव्हान किया एंव स्वर्णकार कल्याण आयोग कि आवश्यकता पर बल दिया।बिशिष्ट अतिथि अशोक वर्मा जी ने अंबरीष जी के जीवनकाल पर प्रकाश डालते हुए, स्वर्ण कला बोर्ड के गठन मे महासभा कि भूमिका व स्वर्णकार कल्याण आयोग कि आवश्यकता पर विचार रखे। राष्ट्रीय सचिव अजय सोनी ने समाज एकता पर बल देते हुए समाज उत्थान पर विचार प्रकट किये।अध्यक्षीय उदबोधन मे कल्याण समिति अध्यक्ष ओपी सोनी ने स्वर्ण कला बोर्ड कि कमियों को उजागर करते हुये,मप्र स्वर्णकार समाज के गौरव ,जननायक स्व,राजेश वर्मा जी के सोनी समाज कि एकता और जागरूकता के अथक प्रयासों कि उपेक्षा पर दुख व्यक्त करते हुये, पार्क मे नव स्थापित अजमीढ़ देव जी कि प्रतिमा पर लगे शिलालेख मे नाम ना होने पर, समिति कि ओर से विरोध प्रकट किया । विभिन्न अतिथीयो के उदबोधन उपरांत मंचासीन अतीथियो को स्मृति चिन्ह दिये गए।आभार माहौर समाज प्रदेश अध्यक्ष विनोद सोनी ने किया। महाराज अंबरीष के जयकारे व सायंकालीन स्नेहभोज के साथ शानदार गरिमामय कार्यक्रम का समापन हुआ।