नित्या ठाकुर बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट
भोपाल। सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स ने होली फैमिली स्कूल में आयोजित हुए चतुर्थ सेंट मरिया थ्रेसिया अन्तर स्कूल वॉलीबाल टूर्नामेंट जीत लिया है। टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेयर का खिताब नित्य ठाकुर को दिया गया। सेंट जोसेफ कान्वेंट ने अपने पहले मैच में कार्मल कान्वेंट स्कूल को 2-0 से पराजित करने के बाद अगले मैच में मदर टेरेसा स्कूल को पराजित किया फिर सेमीफाइनल में सेंट जेवियर स्कूल को पराजित कर फाइनल मैच में श्री अरविंदो स्कूल को पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। उल्लेखनीय है की सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स की टीम इसके पहले जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भोपाल द्वारा आयोजित अंतर्विद्यालयीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बालिका 14 व 19 वर्ष आयु वर्ग की विजेता टीम है। टीम के प्रशिक्षक रवदीप सिंह मल्हारी व जितेंद्र शुक्ला हैं। टीम की इस सफलता पर मुख्य अतिथि के उपाध्याय (मुख्य कार्यपालन अधिकारी- खेल एवं युवा कल्याण विभाग) ने पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर लिल्ली, उप प्राचार्य सिस्टर स्टेनिया, खेल शिक्षक विष्णु कान्त सहाय, अमनदीप कौर, कीर्ति गोस्वामी सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक व् शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी ।