दिल्ली पब्लिक किड्स स्कूल द्वारा गरबा का आयोजन

मुख्य अतिथि निधि सक्सेना ने बच्चों और उनकी माताओं से की चर्चा

भोपाल। दिल्ली पब्लिक किड्स स्कूल आदर्श नगर भोपाल में गरबा नृत्य के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी की आराधना एवं उनके समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों की माताओं ने बहुत ही सुंदर – सुंदर नृत्य प्रस्तुत किये कार्यक्रम में सभी माताओं के लिए कुछ प्रतियोगिताएँ भी थी जिनका सभी ने बहुत आनंद उठाया जज प्रियांशि कटारें (क्लासिकल कत्थक डान्सर ) ने बहुत सही निर्णय देकर सभी के सम्मान का ध्यान रखा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निधि सक्सेना एसीपी महिला सुरक्षा भोपाल का स्कूल की प्रिंसिपल कुसुम माथुर ने सम्मान स्वरूप स्कूल का स्मृति चिन्ह भेंट देकर उनका स्वागत किया।

मुख्य अतिथि निधि सक्सेना ने आयोजन में उपस्थित सभी माताओं से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से जो स्कूल में छोटे बच्चों की घटनायें सामने आयी है उनको रोकने के लिए बेटियों के साथ साथ बेटों को भी अच्छी परवरिश एवं संस्कार दें ताकि वो दूसरों की बहन बेटियों की भी इज़्ज़त अपने घर की बहन बेटी की तरह ही करें आगे उन्होंने कहा कि कैसे वो अपनी बेटियों को उनकी सुरक्षा के लिए तैयार कर सके ताकि वो किसी भी अनजान व्यक्ति से दूर रहे एवं आज के समाज में अपने आपको सुरक्षित रख सकें उन्होंने यह भी समझाया कि भोपाल पुलिस द्वारा ‘मैं हूँ अभिमन्यु’ के नाम से महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं शपथ दिलायी जा रही है कि सभी लोग समाज में जागरूक रहें ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। एसीपी निधि सक्सेना ने स्कूल के छोटे बच्चों के साथ बैठकर बात की और उन्हें समझाया कि हमें कोई बेड टच करता है तो हमें ज़ोर से चिल्लाना है उन्होंने छोटे बच्चों के साथ फ़ोटो भी खिंचवायी। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल कुसुम माथुर ने अपने स्कूल के सभी स्टाफ का सम्मान किया एवं सभी माताओं को नवरात्रि की शुभकामनाएँ दी एवं कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *