प्रदेश के 52 जिलों के प्रतिभागी हुए शामिल
प्रतियोगिता के दूसरे दिन वायु सेना के एयरो शो देखेंगे प्रतिभागी
भोपाल। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय पर्यटन क्विज-2023 प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में चल रही स्पर्धा में 52 जिलों से 156 स्कूली विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें म.प्र. पर्यटन, संस्कृति, वन्यजीव, इतिहास, पुरातत्व इत्यादि से जुड़े 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। प्रश्नोत्तरी के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। लिखित परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 06 टीमों के मध्य ‘मल्टी मीडिया क्विज” होगी। 03 विजेता टीमों एवं 03 उपविजेता टीमों को पुरस्कार स्वरूप नि:शुल्क टूर पैकेज के कूपन, मेडल प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं प्रबंध संचालक, म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने क्विज में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से आए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
एयरशो देखने का मिलेगा मौका
27 सितंबर को विद्यार्थी स्थानीय भ्रमण के साथ-साथ वायु सेना द्वारा आयोजित ”एयरशो” को भी देखेंगे। तत्पश्चाात प्रतिभागी अपने जिलों के लिए प्रस्थान करेगें। प्रतियोगिता हेतु उपस्थित विद्यार्थी एवं समन्वयक शिक्षक ”एयरशो” एवं मध्य प्रदेश की भोपाल स्थित हैरिटेज विरासत पूर्व विधान सभा ”कुशाभाऊ ठाकरे, अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेन्टर भोपाल” के इतिहास से भी रूबरू होगें।