गुना के थाना आरोन क्षेत्र के रामपुर गाँव के पास एक एक्सिडेंट हो गया था जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था जिसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में कल शाम 06:26 बजे मिली थी। सूचना प्राप्ति पर तत्काल आरोन थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ सैनिक विष्णु सेन तथा पायलेट जितेंद्र जाटव ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। डायल-112/100 जवानों द्वारा घायल व्यक्ति को तत्काल शासकीय अस्पताल आरोन पहुँचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार उपरांत जिला अस्पताल रेफर किया गया। डायल 100 जवानों की तत्परता से घायल व्यक्ति को समय पर उपचार मिला।