भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा
मेट्रो प्रोजेक्ट के मैनेजर ने कराई थी एफ आई आर,बेशकीमती उपकरण जा रहे थे चोरी, चोरों के लिए मात्र लोहा था पर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में उसकी कीमत लाखों में है।कबाड़ी खरीदा था चोरों से लोहे के भाव में समान जबकि उपकरण लाखों के हैं।विदेश से मेट्रो प्रोजेक्ट में रेलवे स्टेशन का पिल्लर एलिमेंट मिलाने के लिए जैक मंगाए गए थे। चोरों ने बस का जैक समझकर कुल 8 जैक चोरी किए थे।पुलिस को कबाड़ी शाकिर के गोडाउन के जरिए मिला महत्वपूर्ण सुराग घटना के सरगना रोहित कुशवाहा को पुलिस ने किया गिरफ्तार घटना को अंजाम देने में दो नाबालीक भी हैं।
भोपाल जहांगीराबाद थाने में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लाइजनिंग मैनेजर विमल श्रीवास्तव पिता श्री राम प्रकाश श्रीवास्तव 25 साल निवासी दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड बरखेड़ा पठानी ने शिकायत दर्ज कराई थी के चार पांच बदमाश रेलवे की पटरी पार करके ऐशबाग की ओर से चढ़े थे, जो मौके का फायदा उठाकर मेट्रो प्रोजेक्ट के महत्वपूर्ण सामान चुरा कर ले गए हैं। जिसमें जैक, प्लेट, यू जैक,सेंटरिंग पाइप,केसिंग पाइप आदि है। जिससे मेट्रो प्रोजेक्ट के रेलवे स्टेशन सुभाष नगर का काम रुक गया है। भोपाल शहर में गुंडे बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन मैं थाना जहांगीराबाद प्रभारी द्वारा टीम गठित की गई। टीम द्वारा आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करा गया, तथा चोरी हुआ सम्मान बरामद किया गया। पुलिस टीम ने फरियादी द्वारा बताएं गए संभावित बदमाशों के आने जाने वाले रूट में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद और कबाड़ीयो से पूछताछ जिसमें मुखबिर द्वारा बताए गए कबाड़ी के गोडाउन से मिले महत्वपूर्ण सुराग से चोरी का खुलासा हुआ। टीम को पता चला कि थाना ऐशबाग निवासी गोलू कबाड़ी लगातार बदमाशों से सामान खरीदता है। पुलिस की दबिश से गोलू कबाड़ी फरार हो गया सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी करके आरोपी रोहित कुशवाह पिता मोहन कुशवाहा 22 साल निवासी जनता क्वार्टर ऐशबाग,दूसरा आरोपी शाकिर अली पिता राहत अली 24 साल निवासी छोटा चंबल और तीसरा आरोपी अज्जू भाई परिवर्तित नाम जो कि नाबालिक है गिरफ्तार किया गया एवं मौके से गोलू कबाड़ी के ऐशबाग दुकान गोडाउन से बेशकीमती सामान बरामद किया गया। गोलू कबाड़ी मौके से फरार हो गया है गोलू और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
सराहनीय भूमिका -थाना प्रभारी शहवाज खान और उनकी टीम लक्ष्मण राई, दिनेश रघुवंशी, अजय दुबे,अजय वाजपेई,सादिक खान,एहसान खान, फहीम, लोकेश यादव, अजय सिंह, नीरज सिंह,नसीम खान और सुमित यादव की रही।