गर्व की बात: सीहोर का बेटा सेना में बना लेफ्टिनेंट

सीहोर (एम.पी) से हिमांशु जैन की रिपोर्ट।

सीहोर के बेटे शुभम दांगी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। शुभम कल ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से पास आऊट हुए हैं। शुभम दांगी पिता अवध नारायण दांगी मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के रहने वाले हैं जिन्होंने अपना स्नातक भोपाल के गवर्नमेंट मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय से पूरा किया कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने नेशनल कैडेट कोर (एन सी सी)भी ज्वाइन किया जिसमे उन्होंने अपना बेहतर प्रदर्शन किया और वर्ष 2021 में वह भोपाल ग्रुप के बेस्ट कैडेट के रूप में भी चुने गए। शुभम ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम (सी डी एस) की प्रिपरेशन अपने कॉलेज अंतिम वर्ष में प्रारम्भ की, पर शुरू में असफलता प्राप्त हुई लेकिन उन्होंने इस एग्जाम को निकाला और इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई किया। इंटरव्यू की जर्नी भी आसान नहीं थी शुभम ने 10 इंटरव्यू दिए जिसमें (डायरेक्ट एनसीसी एंट्री , afcat रिटर्न एंट्री और सी डी एस, एन डी ए रिटर्न एंट्री शामिल है) 9 बार इंटरव्यू में असफलता हाथ लगने के बाद वह 10 वे इंटरव्यू में जो की उनका एनसीसी एंट्री का इंटरव्यू था उसमे रिकमेंड हो गए और मेरिट में ऑल इंडिया रैंक 11 हासिल की और ओटीए चेन्नई में कठीन ट्रेनिंग के बाद सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में पदस्थ हुए। बता दे की शुभम दांगी ने 2023 में नेट/जेआरएफ की परीक्षा में जेआरएफ के लिए भी क्वालीफाई किया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *