एम्स भोपाल के आयुष विभाग द्वारा बरखेड़ी में हेल्थ कैंप का आयोजन

एम्स भोपाल के आयुष विभाग द्वारा बरखेड़ी, जहांगीराबाद में गुरूवार, 5 सितंबर 2024 को एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। यह पहल एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में की गयी। प्रोफेसर सिंह वंचित ग्रामीण आबादी तक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के प्रबल समर्थक हैं। हेल्थ कैंप का आयोजन बरखेड़ी, जहांगीराबाद में किया गया, जिसमें कई मरीजों ने आकर स्वास्थ शिविर का लाभ उठाया। आयुष की तरफ से मेडिकल ऑफिसर डॉ तारिक बरकती और योग प्रशिक्षक चंचल सूर्यवंशी उपस्थित रहे। इस दौरान बरखेड़ी, जहांगीराबाद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सी एम राइज) के बच्चों को योग का विशेष सत्र भी कराया गया जिसमें बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी इसमें हिस्सा लिया। इसमें कुल 500 से भी अधिक बच्चे और शिक्षक शामिल थे।

शिक्षक दिवस के अवसर पर एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में प्रमुख योग प्रशिक्षक चंचल सूर्यवंशी ने शिक्षकों और बच्चों को प्राणायाम और ध्यान की विभिन्न विधाओं का अभ्यास करवाया। सत्र की शुरुआत में आयुष विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक और योग विशेषज्ञ ने प्राणायाम और ध्यान के वैज्ञानिक और आध्यात्मिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे प्राणायाम के नियमित अभ्यास से जीवन में ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार होता है।

प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह ने इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में आयुष विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच और परिणामों को बेहतर बनाने में इस तरह की आउटरीच गतिविधियों को जरूरी बताया, जिससे ग्रामीण समुदायों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए सशक्त बनाया जा सके। एम्स भोपाल अपने मिशन के हिस्से के रूप में दूरदराज के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के लिए समर्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *