आरोपी ट्रैवलर गाड़ी से उड़ीसा के जंगलों के रास्ते से लाते थे बड़ी मात्रा में गांजा भोपाल तथा अन्य ग्रामीण इलाकों में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में बेचकर कमाते थे बड़ा मुनाफा। भोपाल क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है टीम ने सूरज यादव (21) और हरी सिंह गुर्जर (22) निवासी विदिशा को गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर बड़ी तस्करी का खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि जंबूरी मैदान पिपलानी में दो लड़के एक ट्रैवलर गाड़ी एमपी 41 एल 0131 में बैठे हैं दोनों बाहरी दिख रहे हैं और अपने पास गांजा रखे हैं और गांजा देने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची जहां दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ में आरोपियों ने महेंद्र यादव और अशोक विश्वकर्मा निवासी विदिशा के कहने पर तस्करी करना बताया है। दोनों उड़ीसा के जंगलों से गंजा लाकर भोपाल या ग्रामीण इलाकों में खपाते थे। इस बार भी आरोपी गांजे को खेप एक-एक किलो के 90 पैकेट पिट्ठू बैग में रखकर ट्रैवलर गाड़ी के ऊपर बने बॉक्स में छुपा कर झारखंड के रास्ते लेकर आ रहे थे झारखंड से 20 किलोमीटर पहले 4-5 अज्ञात लोगों ने जंगल में उनकी गाड़ी ओवरटेक करके रूकवाई और अपनी कार में बिठाकर दूर ले गए जहां उनकी गाड़ी के अंदर रखा गांजा निकाल के दोनों से मारपीट कर वहीं छोड़कर भाग गए। दोनों आरोपियों ने पिट्ठू बैग से चार पैकेट गांजे के निकल लिए थे जिसे वहां ठिकाने लगाने जंबूरी मैदान आए थे पर उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। दोनों आरोपी महेंद्र यादव और अशोक विश्वकर्मा के कहने पर कई बार गांजे की बड़ी खेप लेकर आए है। महेंद्र यादव थाना क्राइम ब्रांच से पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में लगी है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपियों से कुल 4 किलो 692 ग्राम गांजा और तस्करी में इस्तेमाल गाड़ी जप्त की है।