250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले के बाद पुलिस पहुंची 5 शातिर चोरों तक
भोपाल में एक दर्जन चोरियों का हुआ खुलासा
भोपाल। थाना रातीबड़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने भोपाल के अलग-अलग क्षेत्र में हुई करीब एक दर्जन चोरी का खुलासा कर अकरम उर्फ शकील, शोएब उर्फ रेहान,जाहिद खान, आमिर हीरा और शाहरुख खान नाम के पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने भोपाल के थाना टीटी नगर, कमला नगर,मंडीदीप,बागसेवनिया, रातीबड़,पिपलानी और कटारा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को दिया था अंजाम। आरोपी दिन में रेकी कर रात्रि में मंदिर एवं सूने घरों को बनाते थे अपना निशाना। पुलिस ने आरोपियों से सोने चांदी के जेवर, कार,स्कूटी,मोटरसाइकिल एलइडी टीवी व नगदी एवं अन्य संपत्ति तथा घटना में इस्तेमाल वाहन एवं औजार करीब 45 लाख रुपए कीमत के बरामद किया हैं। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शहर में हो रही चोरी की घटनाओं में रोकथाम एवं चोरों के घरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना रातीबड़ पुलिस ने चार अलग-अलग टीमें बनाकर चोरी करने वाले आरोपियों, जेल से रिहा आरोपी, निगरानी बदमाशों एवं मुख्य मार्गों पर लगे ढाई सौ से अधिक कमरे खंगाले जिसके बाद दो आरोपियों को चिन्हित कर हिरासत में लेकर पूछताछ की जिन्होंने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में करीब एक दर्जन चोरी नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने का खुलासा किया है। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर अन्य प्रकरण के संबंध में पूछताछ कर रही है। पांचों आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिन पर भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पूर्व कई अपराध दर्ज हैं। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की गई है।