भोपाल। श्री हरि वृद्ध आश्रम विदिशा में ब्रह्माकुमारी सेंटर बालाजीपुरम की सपना दीदी द्वारा प्रकाशमणि दीदी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन अरुण कुमार सोनी एवं मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी सपना दीदी एवं कार्यक्रम का सफल संचालन भाई जी लक्ष्मण सिंह जी ने किया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सुश्री सपना दीदी ने मुख्य अतिथि के रूप में भगवान श्री कृष्ण के कर्मयोग ध्यानयोग और मित्रता विषय पर बुजुर्गों को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लायन अरुण कुमार सोनी ने प्रकाशमणि दीदी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके बारे में सार गर्भित जानकारी सभी को प्रदान की। वृद्ध आश्रम के सुमन कक्ष में हुए कार्यक्रम में बच्चों ने भगवान श्री राधाकृष्ण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की और उनका रूप धारण कर रास लीला का मंचन किया । इस अवसर पर बुजुर्गो ने जमकर रास रंग नृत्य में भाग लिया। पूरा माहौल आनंद मय हो गया। चारों ओर हर्षोल्लाह छा गया। वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने अलौकिक आध्यामिक आनंद का अनुभव किया। कार्यक्रम के समापन पर ब्रह्माकुमारी सेंटर द्वारा प्रसाद स्वरूप मिष्ठान एवं फलों का वितरण किया गया। आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा शर्मा संचालक वेद प्रकाश शर्मा ने सभी का आभार माना।