असगर खान ने आसू बनकर की थी युवती से दोस्ती
भोपाल में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। मामला मंगलवार थाना क्षेत्र का है जहां हिंदू संगठन ने होटल नीलकंठ से आरोपी को पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक सलामतपुर रायसेन में रहने वाली 19 साल की युवती पढ़ाई कर रही है। 6 महीने पहले आसू नाम के युवक से उसकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी दोस्ती बढ़ने पर आंसु उसे घूमने के बहाने पीपल्स मॉल भोपाल लाया था जहां उसने कुछ प्राइवेट फोटो खींच लिए थे फिर 8 अगस्त को आंसू ने युवती को रेलवे स्टेशन भोपाल के पास मिलने के लिए बुलाया जहां से होटल नीलकंठ ले गया और फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाएं। डर के वजह से युवती यह बात किसी को बात नहीं सकी और अपने घर चली गई। 15 अगस्त को आरोपी ने फिर जन्मदिन का बहाना करके युवती को मिलने के लिए बुलाया युवती मजबूर होकर भोपाल पहुंची जहां से आरोपी फिर उसे होटल नीलकंठ लेकर पहुंचा। इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को युवती के साथ गलत होने की सूचना मिली इसके बाद सुनील सोनी,पिक्कू भवानी और समाजसेवी रोमी साहू कार्यकर्ताओं के साथ होटल पहुंचे रूम चेक करने पर आरोपी युवती के साथ मिला जहां युवती रो रही थी और आरोपी उसे धमका रहा था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवती को आरोपी के चंगुल से छुड़ाकर पुलिस को सूचना दी। आरोपी असगर (23) अल्युमिनियम का काम करता है। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।