भोपाल निशातपुरा पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने एक शातिर चोर गैंग के तीन सदस्य को गिरफ्तार कर 6 चोरियों का खुलासा किया है। गैंग ने शिवनगर कॉलोनी भोपाल में रहने वाले राज मिश्रा की 80 फीट स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में रात के समय दुकान की दीवाल तोड़कर उसमें रखे इलेक्ट्रॉनिक समान पर हाथ साफ किया था और फरार हो गए थे तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना निशातपुरा और क्राइम ब्रांच की टीम गठित की गई थी। टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले एवं फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही थी इसी दौरान टीम को जानकारी मिली कि एक लड़का हाउसिंग बोर्ड पर एक कैमरा और कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते दामों में बेचने आया है। सूचना के आधार पर टीम ने आरोपी प्रीतम रैकवार को चोरी के समान कैमरा,घड़ी, मोबाइल फोन,हार्ड डिस्क के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसने अपने अन्य साथी राजा ठाकुर और अनुज उर्फ अन्नू श्रीवास के साथ घटना घटित करना बताया। पुलिस ने बाकी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पांच अन्य चोरियों की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों से पांच वारदातों का माल बरामद किया है। तीनों आरोपी एक ही मोहल्ले शिव शक्ति नगर छोला मंदिर में रहते हैं और सभी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं जो गैंग बनाकर रात के समय दुकानों की दिवाल या ताला तोड़कर एवं सूने घरों को निशाना बनाते हैं।