“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत निकाली पैदल तिरंगा रैली

भोपाल। अभियान के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से आयोजित पैदल तिरंगा रैली आज प्रात: सतपुड़ा भवन से सौर्य स्मारक तक निकाली गई, इस दौरान सभी ने देश भक्ति के नारे लगाए एवं आमजनों द्वारा रैली का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया।

“पैदल तिरंगा रैली’’ का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली में विशिष्ट अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक (कम्युनिटी पुलिसिंग) डॉ.विनीत कपूर, सीजीएम चन्द्रशेखर शर्मा, पुलिस उपायुक्त नीतू ठाकुर एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी, सृजन मे प्रशिक्षणरत बालक/बालिकाएं, उदय, संगिनी, बचपन, आरंभ इत्यादि एनजीओ के सदस्य समेत लगभग 500 लोग सम्मिलित हुए। इस अवसर पुलिस आयुक्त मिश्र ने रैली को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं एवं कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को 15 अगस्त तक निरंतर जारी रखना है एवं सभी को अपने-अपने घरों में भी तिरंगा फहराना है।रैली सतपुड़ा भवन स्थित पार्क से प्रारम्भ होकर सौर्य स्मारक पर समापन हुई। उपरांत देश भक्ति के गीत संगीत हुए, एवं सृजन के बालक/बालिकाओं द्वारा मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत मे पुलिस उप महानिरीक्षक (कम्युनिटी पुलिसिंग) डॉ.विनीत कपूर, सीजीएम चन्द्रशेखर शर्मा द्वारा बालक/बालिकाओं को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *