लोकतंत्र सेनानी पं. उद्धवदास मेहता के नाम डाक टिकट जारी करने का किया आग्रह
भोपाल। भोपाल लोकसभा सांसद आलोक शर्मा ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सौजन्य भेंट की।
सांसद आलोक शर्मा ने पत्र सौंपकर ज्योतिरादित्य सिंधिया से भोपाल की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महान लोकतंत्र सेनानी पं. उद्धवदास मेहता जी के कार्यों को चिरस्थाई बनाने के लिए उनके नाम से डाक टिकट जारी करने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि पं. उद्धवदास मेहता का संघर्ष भोपाल की आजादी के साथ-साथ राष्ट्र संस्कृति, सनातन परंपरा और मानवता की सेवा करते हुए बीता। 1947 में जब देश अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हो चुका था। तब भोपाल आजाद नहीं हुआ था। भोपाल का नवाब भोपाल का विलय पाकिस्तान में करना चाहते थे ऐसे में भाई उद्धवदास मेहता के साथ कुछ अन्य लोगों ने भोपाल की आजादी की लड़ाई लड़ी। तब जाकर भारत की आजादी के दो वर्ष बाद 1 जून 1949 को भोपाल आजाद हो सका। महान स्वतंत्रता सेनानियों को उनका सम्मान मिलना ही चाहिए। इसके लिए भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने आगे बढ़कर प्रयास किए हैं, सही मायनों में स्वतंत्रता आंदोलन के महानायकों के प्रति सच्ची यह सच्ची श्रद्धा है।