बायपास रोड से ट्रक लूटने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार,10 हजार का इनाम था घोषित

भोपाल थाना सुखीसेवनिया पुलिस ने एक ट्रक लुटेरी गैंग का खुलासा कर मो. रफीक उर्फ बबलू (50), गोलू उर्फ मनोज उर्फ दौलत राम यादव (38), देवकरण गुर्जर (31) नाम के तीन शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है।भोपाल देहात एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा बदमाशों पर 10 हजार का इनाम किया गया था घोषित। 24 जुलाई को बलवंत सिंह निवासी ग्राम खेरखेड़ी जिला देवास शाम 7:30 बजे बंगरसिया स्थित ट्रांसपोर्ट से छे चक्का आईसर ट्रक लेकर प्रीतमपुर जिला धार के लिए जा रहे थे कि रास्ते में बायपास कान्हासैया के आगे एक मोटरसाइकिल पर दो सवार व्यक्ति ट्रक के बराबर आए और ड्राइवर से बोले कि तुम हमें कट मार के आए हो इतने में दूसरी मोटरसाइकिल में सवार ने ट्रक के आगे मोटरसाइकिल लगा दी। ड्राइवर के ट्रक रोकने पर दोनों आरोपियों ने ट्रक का दरवाजा खोलकर ड्राइवर का कॉलर पड़कर नीचे उतरा और उनकी जेब में रखा मोबाइल जबरदस्ती छीन लिया और दूसरे व्यक्ति ने जबरदस्ती चाबी छीन कर ट्रक को स्टार्ट कर फरार हो गए। देहात एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फरयादी से बात की और आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।सुखीसेवनिया पुलिस ने घटना स्थल के रूट पर लगे सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सहायता से 25 जुलाई को आईसर ट्रक झागरिया व बाबड़िया खुर्द के बीच से लावारिस हालत में बरामद किया ट्रक के दो टायर ड्रम सहित गायब थे। 27 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि तीन व्यक्ति दो मोटरसाइकिल पर झागरिया घाटी के पास ड्रम सहित टायर बेचने की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी गया सामान एवं दो मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिन पर पूर्व में भी जिला रायसेन में कई अपराध दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *