Lo
एनएसए के तहत की गई कार्रवाई
बिलखिरिया पुलिस ने मोहम्मद असलम (51) असर्लान कुरैशी (22) मोहम्मद सादिक (30) और नसरुद्दीन (35) नाम के चार आरोपियों को 6 गायों की हत्या कर उनका मांस बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों का क्षेत्र में जुलूस भी निकाला। थाना बिलखिरिया क्षेत्र के जंगल अमझरा में 9 जुलाई को छे गाय चरने गई थी जो शाम होने पर वापस नहीं लौटी थी जंगल में 6 अलग-अलग स्थान पर गाय के गोबर एवं खून के धब्बे भी मिले थे जिसकी सूचना गाय के मालिक राजू गुर्जर निवासी ग्राम बावडिया खुर्द ने पुलिस को दी थी जिसके बाद पुलिस ने तत्काल नए कानून के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में एक तीन गठित की गई जिसने घटना स्थल से रूट मैप तैयार करके सीसीटीवी फुटेज खंगाले एवं कॉल डिटेल और मुखबिर की सूचना के आधार पर पूर्व में रायसेन जिले के सलामतपुर थाने में गोवंश हत्या के मामले में गिरफ्तार हो चुके आरोपी असलम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अमझरा जंगल के अंदर से 6 गायों को चुराकर उनकी हत्या कर अलग-अलग बोरियों में मांस भरकर अजहर की लोडिंग बोलोरो पिकअप से भोपाल में बेचना बताया। पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू, बका, मृत गाय के सिंग व खुर, कान का कटा हिस्सा बरामद किया है। पुलिस मास किसे बेचा गया एवं गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है। चारों आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिन पर पूर्व में कई थानों में अपराध दर्ज है।