आज राजा साहब भगवान श्री राजपूत जी के निधन के पश्चात, त्रयोदशी के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी कौशल्या बहन द्वारा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं जिला सहसंयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ विदिशा लायन अरुण कुमार सोनी की मुख्य उपस्थिति में, किला अंदर ब्रह्माकुमारीकेंद्र पर आयोजित किया गया। श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्य वक्ता लायन अरुण कुमार सोनी ने कहा कि दिवंगत राजा साहब ने अपने उपदेशों से नहीं, बल्कि अपने जीवन से अपने चरित्र से लोगों को परमपिता परमात्मा से जुड़ने की प्रेरणा प्रदान की है। ब्रह्माकुमारी दीदी कौशल्या बहन द्वारा बताया गया की आपने ब्रह्माकुमारी सेंटर को यह भूमि दान की। जिसके लिए केंद्र के लोग उनको मना कर रहे थे। उसके बाद भी आपने दीदी को बार-बार अनुनय विनय करके उनको राजी किया और भूमि दान की। जिस पर कि आज केंद्र स्थापित है। आपने राजा साहब के बारे में कई बातें बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। भाई जी डॉक्टर जीवन लाल मालवीय जी ने भी उनको अपने शब्द सुमन से भी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित अन्य लोगों ने भी इस अवसर पर राजा साहब के गुणो की चर्चा की और श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा मे ब्रह्माकुमारी सेंटर पर भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।