किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का सतना दौरा, पत्रकार वार्ता को किया संबोधित

हमें विश्वास 400 से अधिक ही सीटों पर होगी विजय – दर्शन सिंह चौधरी 

सतना – भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सतना जिला प्रवास पर भाजपा जिला कार्यालय में पहुंचकर पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से चर्चा के दौरान चौधरी ने कहा कि मै अभी ओडिशा से आ रहा हूं वहां हमारी जनकल्याणकारी योजनाएं उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, समृद्ध कृषक योजना, सुभद्रा योजना का संदेश जमीनी स्तर तक पहुंचा है और हम पूर्ण रूप से साथ क्या सकते हैं मध्य प्रदेश में 29 में से 29 और उड़ीसा में भी हम सरकार बनाने के साथ साथ लोकसभा में 21 सीट और जीतकर मोदीजी के हाथ मजबूत करने वाले है, इस भरोसे के साथ मैं आपसे पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम 400 से भी अधिक सीट जीतकर माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं। यह सरकार जनता के भरोसे की सरकार रहेगी जो कि देश में कई बड़े निर्णय लेकर आई हम सी ए ए को पूरे देश में लागू करेंगे साथ में अखंड भारत के हमारे संकल्प को पूरा करेंगे और पाक अधिकृत कश्मीर को पकिस्तान के कबजे से छुड़ाने का काम हम करेंगे। हमने संकल्प पत्र में जो भी वादे किए है हम उनको शत प्रतिशत पूरा करने का काम करेंगे। हमने पूर्व में भी हमारे सभी वादों को पूरा करने का काम किया है, हमारी सरकार से पूर्व मध्यप्रदेश बीमारू राज्य हुआ करता था, उसको विकसित करने का काम हमने किया है।प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री कृष्णा पांडे जी प्रदेश का समिति सदस्य पुष्पराज सिंह प्रदेश का समिति सदस्य विपिन जी सहित सभी पत्रकार साथी एवम् जिले के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *