गिरोह के पास से एक कार मोटरसाइकिल समेत पच्चीस लाख का सामान किया गया जप्त।
गिरोह पहले मोटरसाइकिल से गली मोहल्लों में घूम कर सूने मकानों की करता था रेकी, फिर देर रात स्विफ्ट डिजायर कार में बैठकर आते थे और सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी का सामान रख कर फरार हो जाते थे। चोरी का घटनास्थलों के करीबन 100 से अधिक वीडियो फुटेज खंगाले गए फुटेज में चोरों द्वारा स्विफ्ट कार का इस्तेमाल करना पाया गया।भोपाल शहर में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चोरी पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत भोपाल कोलार पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी के तीन लड़के से सेमरी जोड पर एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक पल्सर मोटरसाइकिल ओने पौने दामों में बेचने की फिराक में खड़े हैं।सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची जहां पुलिस को देखकर तीनों लड़के भागने लगे,जिन्हें घेराबंदी करके पकड़ा गया नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम प्रताप मंडल पिता सुभाष मंडल 26 साल निवासी कोलार रोड बताया,दूसरे ने अपना नाम करण कुमार गोहे पिता स्वर्गीय सुंदरलाल गोहे 30 साल पटेल कॉलोनी जिला बैतूल तथा तीसरा आरोपी 17 साल का नाबालिक निकला। पूछताछ में तीनों ने बताया कि हम तीनों ने आज से करीबन 1 महीने पहले थाना पिपलानी क्षेत्र में घर में घुसकर चोरी की थी वही हमें कार की चाबी और गैस चुला मिला था हम लोग गैस चुला और कार चुरा कर ले आए थे।इसके अलावा कोलार क्षेत्र में पांच जगह चोरी करना भी गिरोह ने बताया, चोरी का माल हम तीनों आपस में बांट लेते थे। आरोपी करण कुमार ने बताया के मैंने डेढ़ माह पहले इटारसी से एक ग्रे ब्लैक पल्सर मोटरसाइकिल चुराई थी जिसे आज हम तीनों मिलकर बेचने आए थे। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर चोरी का माल जप्त कर लिया गया है।
सराहनीय भूमिका-थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल,जय कुमार सिंह, जसवंत सिंह,कैलाश जाट, कुंवर, देवेंद्र ,अभिषेक प्रताप सिंह की रही।