शहर के धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं नियम विरुद्ध लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटाए जाने के लिए पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं, उक्त तारतम्य में सभी थाना क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों पर धर्म गुरुओं के साथ बैठक की जाकर सभी की सहमति एवं सहयोग से शनिवार को नगरीय पुलिस भोपाल के सभी जोन में पुलिस टीम द्वारा भारी संख्या में लाउड स्पीकर हटाए गए, जिसमे जोन-01 में 24, जोन-02 में 20, जोन-03 में 22 एवं जोन-04 में 30 लाउडस्पीकर समेत कुल 96 लाउड स्पीकर हटाए गए। लाउडस्पीकर हटाने की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।