भोपाल क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्करी के मामले में नारायण मालवीय (50),सुरेंद्र रैकवार (27) और तारण सिंह राजपूत (32) नाम के तीन तस्करों को पकड़ा है। आरोपी उड़ीसा से भोपाल गांजा लाकर फुटकर दामों में अलग-अलग जगह पर करते थे सप्लाई। क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि अयोध्या बायपास के पास कोच फैक्ट्री जंगल में तीन व्यक्ति खड़े हैं जिसमें एक व्यक्ति के पीठ पर पिट्ठू बैग टंगा है एवं दो व्यक्ति अपने हाथ में प्लास्टिक के थैली लिए हैं जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा है जिसे वो किसी को बेचने की फिराक में खड़े हैं।सूचना पर टीम कोच फैक्ट्री जंगल पहुंची जहां से तीनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों की बैग की तलाशी लेने पर उसमें एक लाख 40 हजार रुपए कीमत का 7 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज करके कार्रवाई की है। आरोपियों पर पहले से भोपाल के विभिन्न थानों में अपराध दर्ज है।