सीहोर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट एवं कार्गो बनाने का प्रस्ताव लेकर दिल्ली जाऊंगा : आलोक शर्मा

भोपाल मेट्रो सीहोर तक चलेगी

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल/सीहोर। भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने शुक्रवार को सीहोर में विधायक सुदेश राय के साथ चुनावी जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सीहोर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। यहां शुगर मील की साढ़े चार हजार एकड़ जमीन है। इस पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बने, कार्गो केंद्र बने इसका प्रस्ताव लेकर दिल्ली जाएंगे। साथ ही भोपाल मेट्रो का विस्तार करते हुए इसे सीहोर तक लाने की सुविधा देने का काम किया जाएगा। इससे विकास और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि मैं सांसद बनकर चुप बैठने वाला नहीं। आपके परिवार का सदस्य हूं। जिम्मेदारी पूरी तरह निभाउंगा। जनता की हर समस्या को सुनूंगा और समाधान भी करूंगा। इसके पूर्व आलोक शर्मा ने उत्तर विधानसभा के कोहेफिजा, ईदगाह हिल्स, हमीदिया रोड, इब्राहिम गंज, छोला, डीआईजी बंगला क्षेत्र की अनेकों कॉलोनी में जनसंपर्क कर जनता से अपने लिए समर्थन मांगा। इस दौरान उनके साथ उत्तर विधानसभा के भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता पर स्थानीय लोग शामिल रहे।

जगह जगह हुआ स्वागत

प्रत्याशी के तौर पर जब आलोक शर्मा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करने पहुंचे तो यहां अल्पसंख्यक समुदाय ने भी जगह-जगह मंच लगाकर उनका फूल वर्षाकर स्वागत किया। महिलाओं ने दीपक जलाकर आरती उतारी। इसी तरह सीहोर में भी कई स्थानों पर मंच लगाकर आलोक शर्मा का भव्य स्वागत किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *