भोपाल-सीहोर को ट्विन सिटी की तर्ज पर डेवलप करेंगे
बैरसिया को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की योजना
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
भोपाल में लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, चुनाव प्रचार में भी तेजी आ गई है। इस बीच मंगलवार को जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने अपना विजन बताया। उन्होंने कहा कि वे भोपाल संसदीय क्षेत्र के समग्र विकास का रोडमैप तैयार कराएंगे। भोपाल शहर के बढ़ते आकार और बढ़ती जनसंख्या के दबाव को ध्यान में रखकर भोपाल और सीहोर को ट्विन सिटी के रूप में डेवलप करेंगे। इसके लिए जनता से सुझाव लेंगे, साथ ही विभिन्न विधाओं के एक्सपर्ट्स की भी राय लेंगे। भोपाल की जनता के सपनों का भोपाल कैसा हो, सीहोर की जनता के सपनों का सीहोर कैसा हो और बैरसिया की जनता वहां कैसा विकास चाहती है इस पर जनता की राय जानकर समग्र रोडमैप प्लान बनाएंगे। जनता के लिए सुगम और सरल यातायात किसी भी शहर के विकास की रीढ़ माना जाता है। भोपाल मेट्रो का लाभ सीहोर वासियों को मिले इसके लिए मेट्रो को सीहोर तक बढ़ाया जाएगा। इसी तरह मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र को भी इससे जोड़ने का काम करेंगे। राजधानी से बैरसिया की रोड कनेक्टिविटी को विस्तार देते हुए करोद से बैरसिया तक फोरलेन रोड बनाने का काम करेंगे। उद्योगों के विकास और पर्यटन गतिविधियों को विस्तार देकर रोजगार बढ़ाने की योजना पर काम करेंगे। इसके साथ ही भोपाल की लाइफ लाइन कहा जाने वाले बड़ा तालाब, छोटा व अन्य झीलों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण का विस्तृत प्लान तैयार कराकर इसे इम्प्लीमेंट कराएंगे।
धार्मिक कॉरिडोर बनाएंगे
आलोक शर्मा ने कहा कि भगवान और मंदिर हमारी आस्था और विश्वास का केन्द्र बिंदु हैं। प्रत्येक व्यक्ति यहां श्रद्धा से पहुंचता है। जन सुविधाओं के दृष्टिगत सीहोर का गणेश मंदिर, बैरसिया का हरसिद्धि माता का मंदिर, भोपाल का प्राचीन गुफा मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, कंकाली माता मंदिर, भारत माता का मंदिर एवं भोजपुर के प्रसिद्ध शिव मंदिर क्षेत्र को भव्यता देकर धार्मिक कॉरिडोर के रूप में विकसित करेंगे।
कर्मचारी नेताओं से मिले
प्रत्याशी आलोक शर्मा, दक्षिण पश्चिम के विधायक भगवान दास सबनानी एवं पूर्व सांसद आलोक संजर के साथ वल्लभ भवन के बाहर प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों से रूबरू हुए। इस दौरान कर्मचारी संगठन के नेताओं ने शर्मा के सामने अपनी समस्याएं खुलकर बताई साथ ही सुझाव भी रखे। आलोक शर्मा ने कहा कि वे कर्मचारियों के वकील बनकर काम करेंगे। कर्मचारियों की समस्याओं को उचित फोरम पर उठाकर हर संभव समाधान कराने का प्रयास करेंगे। इसी क्रम में आलोक शर्मा ने बीएचईएल पहुंचकर वहां के कर्मचारियों और व्यापारियों की भी समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद बीएचईएल के अधिकारियों से चर्चाकर और जरूरत पड़ी तो दिल्ली जाकर यहां के कर्मचारियों और व्यापारियों की समस्याओं का हल कराएंगे। यहां प्रत्याशी आलोक शर्मा के साथ गोविंदपुरा से विधायक व मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर भी साथ थी।
मुख्यमंत्री ने आलोक शर्मा के समर्थन में बैरसिया में किया रोड शो
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार शाम को आलोक शर्मा के समर्थन में बैरसिया क्षेत्र में विशाल रोड शो किया। इस अवसर पर वे रथ पर सवार होकर जनता के बीच पहुंचे और प्रत्याशी आलोक शर्मा को भारी मतों से जिताने के लिए समर्थन मांगा। मुख्यमंत्री ने जनता के अभिवादन को स्वीकार करते हुए कहा कि आपके उत्साह से जाहिर हो रहा है कि यहां भाजपा का कमल पहले की अपेक्षा और मजबूती से खेलेगा। आलोक शर्मा यहां से प्रचंड बहुमत से जीतेंगे। सीएम के रोड शो में प्रत्याशी आलोक शर्मा और बैरसिया विधायक विष्णु खत्री भी उनके साथ थे।